![Russia Ukraine War: यूक्रेन का सफाया करना चाहते हैं पुतिन, बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति पर लगाया 'नरसंहार' का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/67ad864efaad103fad6b2462482fdc10_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Russia Ukraine War: यूक्रेन का सफाया करना चाहते हैं पुतिन, बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति पर लगाया 'नरसंहार' का आरोप
ABP News
यूक्रेन में युद्ध के लिए अमेरिका लगातार रूस को जिम्मेदार ठहराता रहा है और इसी कारण अमेरिका ने रूस पर कई प्रतिबंध भी लगाए हैं.
यूक्रेन में युद्ध के लिए अमेरिका लगातार रूस को जिम्मेदार ठहराता रहा है और इसी कारण अमेरिका ने रूस पर कई प्रतिबंध भी लगाए हैं. अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में नरसंहार के लिए जिम्मेदार ठहराया और उनपर आरोप लगाया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि नरसंहार के सबूत सामने आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेनी होने की सोच को खत्म करना चाहते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का व्लादिमीर पुतिन पर आरोपरूस यूक्रेन संकट को नरसंहार घोषित करने के लिए पर्याप्त सबूत होने के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "यह स्पष्ट हो गया है कि व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेनी होने के विचार को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. सबूत बढ़ रहे हैं. पिछले सप्ताह की तुलना में यह अलग दिखता है." उन्होंने कहा, "यूक्रेन में रूसियों ने जो भयानक काम किया है, उसके बारे में और अधिक सबूत सामने आ रहे हैं."