Russia Ukraine War: यूक्रेन का रूस को करारा जवाब, दो दिन में मार गिराए दो बड़े अफसर, अब रेजिमेंट कमांडर को किया ढेर
ABP News
यूक्रेन ने वोल्गोग्राड रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल यूरी आगरकोव को ढेर कर दिया है. यह रूस के लिए दो दिन में दूसरा बड़ा झटका है.
Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन की जंग का आज 14वां दिन है. लड़ाई हर दिन के साथ भयंकर होती जा रही है. रूस का यूक्रेन की सेना डटकर मुकाबला कर रही है. इस बीच युद्ध में यूक्रेन ने रूस के एक बड़े अफसर को मार गिराया है. यूक्रेन ने वोल्गोग्राड रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल यूरी आगरकोव को ढेर कर दिया है. यह रूस के लिए दो दिन में दूसरा बड़ा झटका है क्योंकि मंगलवार को यूक्रेन ने मेजर जनरल विटाली गेरासिमोव को मार गिराया था, जिन्होंने 2014 में क्रीमिया पर रूस के कब्जे में अहम भूमिका निभाई थी.
क्रीमिया पर कब्जा करने के लिए उन्हें पदक से भी सम्मानित किया गया था. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, वह सीरिया और चेचन्या में रूसी सेना के साथ लड़े थे. हालांकि उनकी मारे जाने पर रूस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है. मेजर जनरल विटाली गेरासिमोव रूस की सेंट्रल मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट की 41 वीं सेना के पहले डिप्टी कमांडर थे.