
Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- युद्ध में अब तक रूस के 22,800 सैनिक मारे गए, 970 रूसी टैंक तबाह
ABP News
Russia Ukraine War: यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस को युद्ध में अब तक 187 एयरक्राफ्ट, 155 हेलीकॉप्टर, 76 फ्यूल टैंक और 1600 वाहनों का नुकसान उठाना पड़ा है.
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच 2 महीने से भी अधिक समय से जंग जारी है. रूस की ओर से 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करने साथ ही दोनों देशों के बीच घमासान लड़ाई छिड़ गई. इस बीच कीव ने दावा किया है कि युद्ध में 28 अप्रैल तक रूस के 22,800 सैनिक मारे गए हैं.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को किए एक ट्वीट में कहा गया कि रूस को युद्ध में अब तक 187 एयरक्राफ्ट, 155 हेलीकॉप्टर, 970 टैंक, 76 फ्यूल टैंक, 215 यूएवी ऑपरेशनल, 31 स्पेशल इक्विपमेंट और 1600 वाहनों का नुकसान उठाना पड़ा है.
More Related News