Russia Ukraine war: यूक्रेन और रूस के राजदूत को विदेश मंत्रालय ने किया तलब, भारतीय छात्र की मौत पर जताया कड़ा विरोध
ABP News
Death of Indian Student: भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से छात्र नवीन की मौत के तुरंत बाद रूस और यूक्रेन की एंबेसी से उनके राजदूत को तलब किया गया.
Russia Ukraine war: यूक्रेन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राजधानी कीव के बाद अब खारकीव में जोरदार हमले हो रहे हैं. खारकीव में हो रही रूसी बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. ये छात्र खाने का सामान लेने बाहर निकला था, लेकिन तभी वहां एक धमाका हुआ और उसमें छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले को लेकर भारत सरकार की तरफ से यूक्रेन और रूस के राजदूत को तलब किया गया.
यूक्रेन के राजदूत को किया तलबभारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से छात्र नवीन की मौत के तुरंत बाद रूस और यूक्रेन की एंबेसी से उनके राजदूत को तलब किया गया. जिसके बाद यूक्रेन के राजदूत को विदेश मंत्रालय से निकलता हुआ देखा गया. बताया गया कि भारत ने छात्र की मौत पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. साथ ही खारकीव में मौजूद भारतीयों को सुरक्षित निकालने की बात कही.