
Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना का दावा- अब तक रूस के 13500 सैनिकों को मार गिराया, इतने एयरक्राफ्ट किए नष्ट
ABP News
यूक्रेन और रूस के बीच पिछले 20 दिनों से युद्ध चल रहा है. दोनों देशों के हजारों सैनिक अब तक मारे जा चुके हैं. जबकि यूक्रेन के हजारों नागरिक भी इसमें जान गंवा चुके हैं.
रूस से जारी भीषण युद्ध के बीच यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने दावा किया है कि अब तक रूस के 13,500 सैनिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेन के मुताबिक उसने पिछले 24 घंटों में रूस के 4 हेलीकॉप्टर, एक विमान और एक लड़ाकू विमान को गिराकर नष्ट कर दिया है. पिछले 20 दिनों से जारी युद्ध में यूक्रेन के अधिकतर शहर तबाह हो चुके हैं और हजारों नागरिकों की मौत हो चुकी है. यूक्रेन ने भी बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को खोया है. दोनों देशों के बीच चल रही भीषण जंग का फिलहाल अंत होता हुआ नजर नहीं आ रहा
यूक्रेन के मुताबिक अब तक उसने रूस के कुल 81 एयरक्राफ्ट और 95 हेलीकॉप्टरों को गिरा दिया है. इसके अलावा रूस के तमाम हथियारों को भी हमले कर तबाह कर दिया है. दूसरी तरफ रूसी सेना भी लगातार यूक्रेन के तमाम शहरों पर बमबारी और मिसाइल हमले कर रही है. इसकी वजह से यूक्रेन के अधिकतर शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. यूक्रेन ने कहा कि रूस को सोमवार को सभी क्षेत्रों में ज्यादा सफलता नहीं मिली. यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने कहा कि उनका मुख्य प्रयास कब्जे वाली सीमाओं को बनाए रखने पर केंद्रित हैं. रूस महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर मिसाइल और बम हमले कर रहा है.