Russia-Ukraine War: युद्ध शुरू हुए दो महीने बीतने के बाद व्लादिमीर पुतिन बोले- अब भी शांतिपूर्ण समझौते की उम्मीद
ABP News
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए दो महीने से ज्यादा का समय बीत गया है. रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले का ऐलान किया था, तब से अब तक सैनिकों सहित हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए दो महीने से ज्यादा का समय बीत गया है. रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले का ऐलान किया था, तब से अब तक सैनिकों सहित हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अब रूस के राषट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शांतिपूर्ण समझौते की बात कही है. व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि मॉस्को को अब भी यूक्रेन के साथ शांतिपूर्ण समझौता होने की उम्मीद है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ मंगलवार को हुई एक बैठक में व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पिछले महीने तुर्की के इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के दौरान “अहम प्रगति’’ हुई थी. व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि इस्तांबुल में हुए कुछ समझौतों से बाद में यूक्रेन ने हाथ खींच लिए हैं.