Russia-Ukraine War: युद्ध रोकने के लिए अमेरिका के पास है 'मास्टर हथियार', जेलेंस्की ने बाइडेन को दी ये सलाह
AajTak
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा आज हमारे देश की किस्मत तय हो रही है. ये सिर्फ हमारी जमीन हमारी धरती पर नहीं बल्कि हमारी जीने के अधिकार पर हमला है.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 21 दिन हो गए हैं. युद्ध की शुरुआत 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के साथ हुई थी. रूसी हमले के बाद पूरे यूक्रेन में तबाही का मंजर है. युद्ध में यूक्रेन की जीत हो इसके लिए कई देश उसे हथियार और आर्थिक मदद भेज चुके हैं, लेकिन रूस की बमबारी रुक नहीं रही है.
अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने युद्ध को रोकने का मास्टर प्लान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ शेयर किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका को अपने सभी पोर्ट रूस के लिए बंद कर देने चाहिए. जेलेंस्की ने ये भी साफ कर दिया कि यूक्रेन रूस से जंग के बीच कभी भी सरेंडर नहीं करेगा. दरअसल युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के ऊपर नो फ्लाई जोन का नियम लागू किया जाए. अगर ये लागू हो जाएगा तो रूस हमपर हमला नहीं कर सकेगा. उन्होंने कहा, अगर हमारी मांग गलत है तो अमेरिका बताए कि रूस को रोकने के लिए उसके पास कोई और प्लान है क्या?
अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि 1941 की वो सुबह याद कीजिए जब अमेरिका पर हमले हुए, सितंबर 11 याद कीजिए जब अमेरिका पर हमला हुआ था. किस तरह से आसमान से अमेरिका पर हमला किया गया था. आज हमारे ऊपर दिन रात इस तरह का हमला किया जा रहा है.
रूस की ओर से अब तक 1000 से ज्यादा मिसाइल दागी जा चुकी हैं. हमले के लिए ड्रोन्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, आज मैं कह रहा हूं मुझे अपने आसमान की रक्षा करनी है. अगर अमेरिका के लोगों को लगता है कि हमें अपनी आजादी, अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करनी चाहिए तो हमारा साथ दें और यूक्रेन के लोगों की मदद करें.
संबोधन के दौरान जेलेंस्की को मिला स्टैंडिंग ओवेशन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की द्वारा दिए गए अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन के दौरान स्टैंडिंग ओवेशन मिला. अमेरिका के तमाम नेता जेलेंस्की की बातों से प्रभावित हुए और अपनी कुर्सी से खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं और उनका हौंसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ेंः-
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.