Russia-Ukraine War: युद्ध में यूक्रेन को अब तक 564 बिलियन डॉलर का नुकसान, कई शहरों के मेयर्स को अगवा कर रूस ने मारा
ABP News
राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस शहर के मेयर्स को किडनैप कर रहा है. कुछ को हम ढूंढ नहीं पा रहे हैं, कुछ को हमने ढूंढ लिया है लेकिन वे जिंदा नहीं हैं.
यूक्रेन और रूस के बीच पिछले 33 दिन से भीषण युद्ध चल रहा है. राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस शहर के मेयर्स को किडनैप कर रहा है. कुछ को हम ढूंढ नहीं पा रहे हैं, कुछ को हमने ढूंढ लिया है लेकिन वे जिंदा नहीं हैं. द इकोनॉमिस्ट को दिए एक इंटरव्यू में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यह दावा किया है.
दूसरी ओर यूक्रेन को रूस के हमले से अब तक कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकड़ा सामने आ गया है. इकोनॉमी मिनिस्टर यूलिया सिव्रीडेंको ने कहा कि यूक्रेन को रूस के पूर्णकालिक युद्ध के कारण अब तक 564.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है. उन्होंने बताया कि इन्फ्रास्ट्रक्चर में ही यूक्रेन ने 119 बिलियन डॉलर खो दिए. जबकि जीडीपी में भी उसे 112 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है.