Russia-Ukraine War: युद्धग्रस्त यूक्रेन जा सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, कहा- वे यात्रा के लिए हैं तैयार
ABP News
Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का ये बयान तब आया है, जब ये खबरें सामने आ रही हैं कि अमेरिका शीर्ष अधिकारियों को यूक्रेन भेजने पर विचार कर रहा है.
Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि आने वाले दिनों में युद्धग्रस्त यूक्रेन का दौरा करने के लिए तैयार हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या वे यूक्रेन में अधिकारियों को भेजेंगे. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम अभी इस पर निर्णय ले रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि वे यूरोपीय देश की यात्रा के लिए तैयार हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का ये बयान तब आया है, जब ये खबरें सामने आ रही हैं कि अमेरिका शीर्ष अधिकारियों को यूक्रेन भेजने पर विचार कर रहा है. इससे पहले अपने एक बयान में जो बाइडन ने कहा था कि शीर्ष अमेरिकी अधिकारी जल्द ही यह तय कर रहे हैं कि यूक्रेन के समर्थन में एक वरिष्ठ अधिकारी को यूक्रेन की राजधानी कीव भेजा जाए या नहीं.