
Russia Ukraine War: मेट्रो स्टेशन में फंसे 160 भारतीय छात्र, abp न्यूज़ से बोले- पोलैंड-हंगरी बॉर्डर पहुंचना नामुमकिन, माहौल बहुत खराब
ABP News
मेट्रो स्टेशन पर फंसे छात्रों में से एक छात्र अमन यादव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यहां का माहौल बहुत खराब है और बमबारी शूरू हो गई है.
रूस के हमले के बीच यूक्रेन के खारकीव मेट्रो स्टेशन में करीब 160 भारतीय छात्र फंस हुए हैं. मेट्रो स्टेशन में फंसे हुए छात्रों ने भारत सरकार से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द वहां से निकाला जाए. मेट्रो स्टेशन पर फंसे छात्रों में से एक छात्र अमन यादव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि यहां का माहौल बहुत खराब है और बमबारी शूरू हो गई है.
अमन ने कहा, "यहां का माहौल बहुत खराब है. अभी भी हमें बमबारी की आवाज़ सुनाई दे रही है. अभी अभी आस पास के इलाकों में बमबारी हुई है. आज के लिए हाई अलर्ट है. 6 से 6 बजे तक यहां पर कर्फ्यू चल रहा है." उन्होंने कहा कि पोलैंड और हंगरी के बॉर्डर पर पहुंचना हमारा नामुमकिन है क्योंकि खारकीव की सीमा रशिया से 30 किलोमीटर है.