
Russia-Ukraine War: मिसाइल हमले और बम धमाकों के बीच यूक्रेन में 18 हजार भारतीय फंसे, दूतावास ने जारी की ये एडवाइजरी
ABP News
मिसाइलों से लेकर बम के धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. रूसी टैंक भी यूक्रेन में दाखिल हो चुके हैं. युद्ध के हालात में कई भारतीय भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जिसके मद्देनजर यूक्रेन में भारतीय राजदूत ने बयान जारी किया है.
यूक्रेन और रूस के युद्ध से दुनियाभर में हड़कंप मच गया है. यूक्रेन का लगभग हर शहर जंग की चपेट में है. रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर एक साथ हमला किया है. मिसाइलों से लेकर बम के धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. रूसी टैंक भी यूक्रेन में दाखिल हो चुके हैं. युद्ध के हालात में कई भारतीय भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जिसके मद्देनजर यूक्रेन में भारतीय राजदूत ने बयान जारी किया है.
पार्थ सत्पथी ने कहा, कीव में दूतावास खुला है और काम कर रहा है. हम इस कठिन परिस्थिति का समाधान खोजने के लिए मिशन मोड पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और एयर स्पेस भी बंद है. जो जहां है, वहीं रहे. मुश्किल हालातों का हल निकालने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.