
Russia Ukraine War: भारत में यूक्रेन के राजदूत ने नरसंहार से की रूसी हमले की तुलना, पीएम मोदी से की ये अपील
ABP News
Ambassador of Ukraine: यूक्रेन के राजदूत डॉ. इगोर पोलिखा ने कहा कि, यूक्रेन के खार्किव में गोलाबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत पर मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है, इस बीच एक भारतीय छात्र की भी यूक्रेन के खारकीव में रूसी गोलाबारी में मौत हो गई. इसके बाद भारत की तरफ से यूक्रेन और रूस के राजदूत को तलब किया गया और इस घटना पर विरोध जताया. विदेश मंत्रालय से वापस लौटने के बाद भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने भारतीय छात्र की मौत पर संवेदना व्यक्त की.
रूस के हमले को बताया नरसंहारयूक्रेन के राजदूत डॉ. इगोर पोलिखा ने कहा कि, यूक्रेन के खार्किव में गोलाबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत पर मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. पहले सैन्य स्थलों पर गोलाबारी बमबारी की जा रही थी, लेकिन अब नागरिक क्षेत्रों में भी हो रही है. पोलिखा ने रूसी हमले को एक नरसंहार बताते हुए कहा कि, ये ठीक उसी तरह का नरसंहार है जैसा कि मुगलों ने राजपूतों के साथ किया था. हम हर वक्त पीएम मोदी समेत दुनिया के तमाम बड़े नेताओं से पुतिन के खिलाफ आगे आने की अपील कर रहे हैं. जिससे रूस की बमबारी को रोका जा सके.