
Russia Ukraine War: ब्रिटेन का दावा- यूक्रेनी प्रतिरोध के बावजूद इस लक्ष्य पर अब भी टिकी हैं रूस की निगाहें
ABP News
Russia Ukraine War: ब्रिटिश मिलिट्री इंटेलिजेंस ने कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन के गैर-लड़ाकों को मारना जारी है, पूर्वी यूक्रेन में रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुआ रॉकेट हमला यही दिखाता है.
Russia Ukraine War: ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा, "रूसी अभियान का ध्यान अब भी डोनबास क्षेत्र, मारियुपोल और मायकोलाइव पर केंद्रित है, जिसको रूसी नौसैनिक बलों द्वारा यूक्रेन में लॉन्च की जा रही क्रूज मिसाइलों का समर्थन भी हासिल है." रॉयटर्स के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यूक्रेनी प्रतिरोध के बावजूद रूस ने क्रीमिया और डोनबास के बीच एक भूमि गलियारा स्थापित करने का लक्ष्य नहीं छोड़ा है. हालांकि ब्रिटेन के इस दावे की अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.
वहीं ब्रिटिश मिलिट्री इंटेलिजेंस ने शनिवार को कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन के गैर-लड़ाकों को मारना जारी है, पूर्वी यूक्रेन में क्रामातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुआ रॉकेट हमला यही दिखाता है.