Russia Ukraine War: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का एलान- कीव में अगले हफ्ते फिर से खुलेगा यूके दूतावास
ABP News
Russia Ukraine War: फ्रांस, स्पेन और इटली सहित कई पश्चिमी देशों ने या तो कीव में अपने दूतावास फिर से खोल दिए हैं या फिर से खोले जाने की घोषणा की है.
Russia Ukraine War: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण इस साल की शुरुआत में बंद कीव में यूके दूतावास अगले सप्ताह फिर से खुल जाएगा. भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए जॉनसन ने कहा, "हम बहुत जल्द, अगले सप्ताह यूक्रेन की राजधानी में अपना दूतावास फिर से खोलेंगे."
लंदन ने रूसी हमले से कुछ ही पहले फरवरी में यूक्रेन में अपने मुख्य राजनयिक मिशन को कीव से पश्चिमी शहर लविवि में स्थानांतरित कर दिया था. मार्च की शुरुआत में, विदेश सचिव लिज़ ट्रस ने कहा था कि राजदूत मेलिंडा सिमंस ने "गंभीर सुरक्षा स्थिति" के कारण देश छोड़ दिया.
More Related News