![Russia-Ukraine War: बेलारूस में रूस और यूक्रेन की बातचीत खत्म, जल्द होगी अगले दौर की बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/b2f3558cfb675e66e0bd74c49c9f5948_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Russia-Ukraine War: बेलारूस में रूस और यूक्रेन की बातचीत खत्म, जल्द होगी अगले दौर की बैठक
ABP News
बेलारूस के गोमेल क्षेत्र में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता समाप्त हो गई है और दूसरे दौर की वार्ता कुछ दिनों में बेलारूसी-पोलिश सीमा पर होगी.
बेलारूस के गोमेल क्षेत्र में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता समाप्त हो गई है और दूसरे दौर की वार्ता कुछ दिनों में बेलारूसी-पोलिश सीमा पर होगी. स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादिमीर मेडिंस्की ने यूक्रेन के साथ बातचीत के बाद कहा कि "अगले दौर की वार्ता बेलारूसी-पोलिश सीमा पर होगी." वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने कहा कि रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल दूसरे दौर की बैठक से पहले परामर्श के लिए अपनी राजधानियों में पहुंचेंगे.
वार्ता के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय के प्रमुख सलाहकार ने कहा कि रूस और यूक्रेन ने कुछ प्राथमिकता वाले विषयों की पहचान की है, जिन पर उन्होंने कुछ निर्णयों की रूपरेखा तैयार की है. ज़ेलेंस्की के सहयोगी ने कहा कि रूस और यूक्रेन ने जल्द से जल्द दूसरे दौर की वार्ता आयोजित करने पर चर्चा की.