
Russia Ukraine War: बूचा में नरसंहार के दर्दनाक सबूत, चर्च के पास सामूहिक कब्रगाह में मिले 67 शव, शरीर पर गोलियों-धारदार हथियार के निशान
ABP News
यूक्रेन के प्रॉसिक्युटर जनरल के दफ्तर के हवाले से कहा गया है कि बूचा के एक चर्च के पास सामूहिक कब्रगाह में दफन 67 शव मिले हैं.
यूक्रेन के बूचा शहर में नरसंहार की हर रोज नई तस्वीरें सामने आ रही हैं. यूक्रेन के प्रॉसिक्युटर जनरल के दफ्तर के हवाले से कहा गया है कि बूचा के एक चर्च के पास सामूहिक कब्रगाह में दफन 67 शव मिले हैं. शुक्रवार को प्रॉसिक्युटर जनरल इरीना वेनेडिक्तोवा ने कहा कि अब तक 18 शव मिल चुके हैं, जिसमें 16 शवों पर गोलियों और बाकी 2 शवों पर गोलियों और धारदार हथियारों के निशान हैं. इरीना वेनेडिक्तोवा ने कहा, इसका मतलब है कि उन्होंने 'नागरिकों को जान से मार दिया. गोली भी मारी'.
शुक्रवार को बूचा की यात्रा के दौरान, यूरोपीय आयोग के प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि नागरिकों की हत्या रूस के बर्बर हमलों को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि इससे पुतिन की सेना का खूंखार चेहरा नजर आता है. प्रॉसिक्युटर जनरल का दफ्तर इन मौतों सहित अन्य मामलों की जांच कर रहा है, जो युद्ध अपराध से जुड़ी हैं.