Russia-Ukraine War: बरसते बम, दहकते शोले... देखें कैसा है कीव में तबाही का मंजर
AajTak
कीव रूस के बारूदी टारगेट का सबसे अहम टारगेट बना हुआ है. रूस की आर्टिलरी ने कीव की इमारतों का क्या हाल किया है वो किसी से छिपा नहीं है. एक दिन पहले इमारतें दहकने लगीं, शोले आसमान छुने लगे. ये हाल सिर्फ कीव का नहीं है. यूक्रेन का जर्रा-जर्रा रो रहा है. हर यूक्रेनी रूस को कोस रहा है. रूस के हमले को आतंकी बता रहा है. खतरा बहुत बड़ा है. यूक्रेन में एयर रेड साइरन का अलर्ट तेज होता जा रहा है. रोजाना अलग अलग शहरों में इसकी आवाज वहां मौजूद लोगों को डराने लगी हैं. यूक्रेन में 24 क्षेत्र हैं. रोजाना 2, 4, 6 या 8 शहरों में एयर रेड अलर्ट खतरे के संकेत देते थे. 15 मार्च को एक साथ 19 क्षेत्रों में एयर रेड अलर्ट हुआ. आज भी करीब 20 इलाकों में रूसी हमले का अलर्ट जारी हुआ. देखें ये रिपोर्ट.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.