Russia Ukraine War: फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा- यूक्रेन को राष्ट्रों के नक्शे से हटा देना चाहते हैं पुतिन
ABP News
Russia Ukraine War: फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-यवेस ले ड्रियन ने कहा, 'पुतिन यूक्रेन की अधीनता चाहते हैं, और वह अंत तक इसका पीछा करेंगे.'
पेरिस: फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-यवेस ले ड्रियन (Jean-Yves Le Drian) ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर यूक्रेन (Ukraine) के राज्य को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि उसके राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की "सुरक्षा" खतरे में है.
ले ड्रियन ने फ्रांस इंटर रेडियो से कहा, "यह पूर्ण युद्ध है. पुतिन ने फैसला किया है ... यूक्रेन को राष्ट्रों के नक्शे से हटा देन का." उन्होंने पूर्वी यूक्रेन के क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा, जो आंशिक रूप से रूसी समर्थक अलगाववादियों द्वारा नियंत्रित है,"डोनबास मुद्दा सिर्फ एक बहाना है." उन्होंने कहा, "पुतिन यूक्रेन की अधीनता चाहते हैं, और वह अंत तक इसका पीछा करेंगे."