
Russia Ukraine War: पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कर सकते हैं बात
ABP News
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर सकते हैं.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, हरदीप पुरी और एनएसए अजित डोभाल समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति ने फोन पर बात कर सकते हैं. यूक्रेन में तेजी से बदलती स्थिति पर भारत करीब से नजर रख रहा है. सरकार की प्राथमिकता वहां फंसे भारतीयों, विशेषकर वहां पढ़ रहे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है.