Russia Ukraine War: पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच बैठक, रूस-यूक्रेन युद्ध पर हुई चर्चा
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक के दौरान कहा कि यूक्रेन के बुचा में हाल में निर्दोष नागरिकों की हत्या की खबरें बेहद चिंताजनक है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज डिजिटल माध्यम से बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के दो सबसे पुराने और बड़े लोकतंत्र के तौर पर हम स्वाभाविक साझेदार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बीच वार्ता ऐसे समय में हो रही है, जब यूक्रेन में हालात बेहद परेशान करने वाले हैं.
उन्होंने बुचा में हुए नरसंहार का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि बुचा में हाल में निर्दोष नागरिकों की हत्या की खबरें बेहद चिंताजनक है. हमने तत्काल इसकी निंदा की और पारदर्शी जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी बातचीत से शांति का रास्ता निकलेगा. पीएम ने कहा कि मैंने यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपतियों से बात की. मैंने राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति से सीधे बात करने का सुझाव दिया.