Russia Ukraine War: पिसोचिन पहुंचीं भारत सरकार की बसें, जंग के बीच भारतीयों को निकाला
ABP News
पिसोचिन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एंबेसी की तरफ से पांच बसों का इंतज़ाम किया गया था. ये बसें छात्रों और नागरिकों को पिसोचिन से लेकर निकल गई हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेन के पिसोचिन में फंसे 298 भारतीय छात्रों को वहां से निकाल लिया गया है. ये जानकारी यूक्रेन में भारतीय एंबेसी की ओर से दी गई है. पिसोचिन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए एंबेसी की तरफ से पांच बसों का इंतज़ाम किया गया. ये बसें छात्रों और नागरिकों को पिसोचिन से लेकर निकल गई हैं.
भारतीय एंबेसी की ओर से ट्वीट कर कहा गया, "पिसोचिन से भारतीय नागरिकों को निकाल लिया गया है. उनके सफर के दौरान भी ये मिशन जारी रहेगी और उनके संपर्क में रहेंगे. उनकी सुरक्षा हमेशा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. सुरक्षित रहें, मज़बूत रहें."
More Related News