Russia Ukraine War: नहीं रहा Ghost of Kyiv, जंग में रूस के 40 लड़ाकू विमानों को मार गिराने वाले यूक्रेनी पायलट की मौत
ABP News
Russia-Ukraine War: जंग में 40 रूसी लड़ाकू विमानों को मार गिराने वाले घोस्ट ऑफ कीव की पिछले महीने मौत हो गई. इस यूक्रेनी पायलट की पहचान मेजर स्टेपान ताराबाल्का (29) के तौर पर हुई है.
जंग में 40 रूसी लड़ाकू विमानों को मार गिराने वाले घोस्ट ऑफ कीव की पिछले महीने मौत हो गई. इस यूक्रेनी पायलट की पहचान मेजर स्टेपान ताराबाल्का (29) के तौर पर हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत 13 मार्च को उस वक्त हुई जब दुश्मनों से लड़ते हुए उनका मिग-29 लड़ाकू विमान नष्ट हो गया.
ताराबाल्का को यूक्रेनियों ने तब "भगवान की ओर से भेजा गया देवदूत'' मान लिया था, जब यूक्रेनी सरकार ने बताया था कि उन्होंने जंग के पहले ही दिन 6 रूसी लड़ाकू विमानों को मार गिराया. उस वक्त उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई थी. इसी गोपनीयता के कारण उन्हें घोस्ट ऑफ कीव बुलाया जाने लगा. 27 फरवरी को यूक्रेनी सरकार ने ट्वीट करते हुए लिखा था- 'लोग उन्हें घोस्ट ऑफ कीव कहते हैं. सही कहते हैं. वह रूस के लड़ाकू विमानों के लिए बुरा सपना बन चुके हैं."