
Russia Ukraine War: जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
ABP News
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कहा कि वह रूस की उस घोषणा को लेकर आश्वस्त नहीं हैं जिसमें मॉस्को ने यूक्रेन की राजधानी कीव और चेर्नीगिव में सैन्य अभियानों में कमी लाने की बात कही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बुधवार को बात की. व्हाइट हाउस कार्यालय के मुताबिक बाइडेन ने रूस-यूक्रेन संकट की स्थिति में यूक्रेन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के निरंतर समर्थन पर चर्चा करने के लिए बात की. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन ने यूक्रेन की मदद के लिए 500 मिलियन डॉलर अधिक की घोषणा की.
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कहा कि वह रूस की उस घोषणा को लेकर आश्वस्त नहीं हैं जिसमें मॉस्को ने यूक्रेन की राजधानी कीव में सैन्य अभियानों में उल्लेखनीय रूप से कमी लाने की बात कही है. बाइडेन ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘ हम देखेंगे कि क्या होता है. मैं तब तक इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, जब तक कि उनकी आगे की कार्रवाई के बारे में ना जान लूं.’’