
Russia-Ukraine War: जिनेवा में भाषण दे रहे थे रूस के विदेश मंत्री, वॉकआउट कर गए फ्रांस, ब्रिटेन और यूक्रेन समेत कई देशों के राजनयिक
ABP News
Russia-Ukraine War: यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस को कड़े प्रतिबंधों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. व्यापार से लेकर एयरस्पेस समेत कई प्रतिबंध विभिन्न देशों ने रूस पर लगाए हैं. इस बीच जिनेवा में निरस्त्रीकरण पर कॉन्फ्रेंस में भी रूस को कूटनीतिक बहिष्कार झेलना पड़ा.
यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस को कड़े प्रतिबंधों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. व्यापार से लेकर एयरस्पेस समेत कई प्रतिबंध विभिन्न देशों ने रूस पर लगाए हैं. इस बीच जिनेवा में निरस्त्रीकरण पर कॉन्फ्रेंस में भी रूस को कूटनीतिक बहिष्कार झेलना पड़ा. यूक्रेन के राजदूत के साथ-साथ अन्य कई देशों के राजनयिकों ने मंगलवार को उस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया, जिसे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव संबोधित कर रहे थे.
रूस के विदेश मंत्री ने निरस्त्रीकरण बैठक के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन परमाणु हथियार हासिल करने की कोशिश कर रहा था और इसे रोकना बेहद जरूरी था. उन्होंने कहा, 'यूक्रेन के पास अब भी सोवियत की टेक्नोलॉजी है और ऐसे हथियारों की डिलीवरी के साधन भी.' जब वह भाषण दे रहे थे, उसी वक्त यूक्रेन, फ्रांस और ब्रिटेन के राजनयिकों ने यूक्रेन पर हमला करने को लेकर वॉक आउट कर दिया.