Russia-Ukraine War: जंग के बीच पूर्वी यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए एडवाइजरी- जो जहां है, वहीं रहे
ABP News
एडवाइजरी में कहा गया है कि यूक्रेन के पूर्वी भाग में हालात फिलहाल अच्छे नहीं हैं. लिहाजा अभी जो जहां है वहीं रहे. घबराए बिना अपने को सुरक्षित रखना अभी जरूरी है.
यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. ऐसे में भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के प्रयासों में लगातार मुश्किलें आ रही हैं. इस बीच यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को एडवाइजरी जारी की गई है. सूत्रों के मुताबिक इसमें कहा गया है कि यूक्रेन के पूर्वी भाग में हालात फिलहाल अच्छे नहीं हैं. लिहाजा अभी जो जहां है वहीं रहे. घबराए बिना अपने को सुरक्षित रखना अभी जरूरी है. सरकार हालात पर नजर रखे हुए हैं और लोगों को वहां से लगातार भारत लाने की कोशिशें चल रही हैं. हालात में थोड़ी सी भी बेहतरी होते ही पूर्वी भाग से भी लोगों को तेज़ी से निकालना संभव होगा. इस दौरान विदेश मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक हुई, जिसमें यूक्रेन का मुद्दा गूंजा. इस बैठक में सरकार ने बताया कि यूक्रेन में फंसे लोगों को लाने की हर संभव कोशिश जारी है. सरकार ने फंसे हुए लोगों को लाने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है.
एक तरफ जहां पोलैंड और हंगरी जैसे देशों ने यूक्रेन से भागने वाले यूक्रेनी नागरिकों का स्वागत किया है, वहीं दूसरी ओर यूक्रेन छोड़ने की कोशिशों में जुटे कुछ भारतीय नागरिकों ने पोलैंड सीमा पर कठिनाइयों का सामना करने की सूचना दी है. पोलैंड में एक भारतीय स्वयंसेवक ने रविवार को कहा कि यूक्रेन से पोलैंड पहुंचने की कोशिश कर रहे कुछ भारतीय नागरिक मेड्यका की ओर जाने वाली सीमा पर फंस गए हैं और पोलैंड में दाखिल होने में असमर्थ हैं.