Russia Ukraine War: जंग की तबाही से बातचीत की टेबल तक, युद्ध की अब तक की पूरी कहानी
ABP News
महीनों तक तनाव के दौरान हमले के इनकार के बाद रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के खिलाफ जंग का एलान कर दिया.
शुक्रवार को रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल हो गई. राजधानी कीव की सड़कों पर टैंक और गोलीबारी के साथ मातम पसरा नजर आया. पूरे शहर में हवाई हमले के सायरन बज रहे थे. हालांकि शुक्रवार को बातचीत का पैगाम भी आया और रूस के राष्ट्रपति का वो बयान भी, जिसमें उन्होंने यूक्रेन की सेना से देश में तख्तापलट के लिए कहा. उन्होंने सेना से कहा कि सत्ता को अपने हाथ में ले ले सेना. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि मैं कीव में ही हूं. उन्होंने यूक्रेन के अन्य राजनेताओं के साथ बैंकोवा स्ट्रीट पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया है. राष्ट्रपति ने शहर से अंडरग्राउंड होने के रूसी प्रचारकों की गलत सूचना का खंडन किया.
महीनों तक तनाव के दौरान हमले के इनकार के बाद रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के खिलाफ जंग का एलान कर दिया था. रूसी सेना ने चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थल के साथ ही काला सागर में स्नेक द्वीप पर कब्जा कर लिया. कीव में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया गया. रूसी सेना ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों और टैंकों का इस्तेमाल किया. गुरुवार को रूस की सेना ने उत्तर, दक्षिण और पूर्व तीन छोर से यूक्रेन को घेर लिया और अटैक करना शुरू कर दिया. हाल ही के हफ्तों में रूसी सैनिकों को यूक्रेन के आसपास, रूस, बेलारूस और आसपास के अलगाववादी क्षेत्रों में तैनात किया गया था.