
Russia Ukraine War: जंग का आज 44वां दिन, जर्मनी बोला- रूस ने यूक्रेन के नागरिकों की हत्या करने के दिए आदेश, जानें युद्ध के ताजा अपडेट
ABP News
रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 44वां दिन है. जर्मनी ने दावा किया है कि रूसी सेना के अधिकारियों ने सैनिकों को आम नागरिकों की हत्या करने के आदेश दे दिए है.
रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 44वां दिन है. रूस दिन पर दिन यूक्रेन पर अपना हमला तेज करते दिख रहा है. वहीं, जर्मनी ने दावा करते हुए कहा है कि रूसी सेना के अधिकारियों ने सैनिकों को आम नागरिकों की हत्या करने के आदेश दे दिए है. जर्मनी ने कहा कि उसने सेटेलाइट के जरिए रूसी सेना का रेडियो ट्रांसमिशन रिकॉर्ड किया जिसमें इस आदेश की बात साफ कही गई है.
जर्मनी ने इस रिकॉर्डिंग की ऑडियो को रिलीज करते हुए कहा कि ये बूचा शहर का हो सकता है जहां बीते दिनों सैकड़ों आम लोगों की रूसी सैनिकों ने हत्या कर दी. बता दें, जर्मनी के जारी इस ऑडियो को रूस ने खारिज करते हुए इसे एक प्रोपगंडा बता दिया है. वहीं, यूक्रेन ने भी दावा करते हुए कहा कि इस युद्ध में अब तकउन्होंने 18 हजार से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है.