Russia Ukraine War: क्या यूक्रेन में रासायनिक हथियार का इस्तेमाल कर सकती है रूसी सेना? जेलेंस्की ने किया ये दावा
ABP News
रूस के खिलाफ दुनिया के कई देश कई तरह के प्रतिबंध लगा चुके हैं बावजूद इसके यूक्रेन में लगातार हमला जारी है.
रूस और यूक्रेन के बीच 48वें दिन भी जंग जारी है. रूसी हमले में यूक्रेन में कई शहर तबाह कर दिए गए. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने आशंका जताते हुए कहा है कि रूस यूक्रेन में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंध लगाने का आह्वान भी किया है. सोमवार को ऐसी अपुष्ट खबरें थीं कि मारियुपोल के दक्षिणी यूक्रेनी बंदरगाह को घेरने में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. जेलेंस्की ने इन खबरों को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि हम इसे बेहद ही गंभीरता से लेते हैं. हालांकि उन्होंने ये नहीं कहा कि केमिकल वेपन यानी रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल पहले ही किया जा चुका है.
यूक्रेन में रासायनिक हथियार इस्तेमाल कर सकता है रूस- जेलेंस्की