Russia Ukraine War: क्या बातचीत से निकलेगा समाधान? जंग के बीच बेलारूस बॉर्डर पर रूस और यूक्रेन के बीच कुछ देर में वार्ता
ABP News
रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस बॉर्डर पर बातचीत होगी. दोनों देशों का डेलिगेशन वार्ता के लिए बेलारूस पहुंच चुका है. देखना होगा कि क्या बातचीत से ये जंग समाप्त होगी.
यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज पांचवां दिन है. 24 फरवरी को शुरू हुई ये लड़ाई यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है. दोनों देशों में के बीच तनाव को कम करने के लिए बातचीत का सहारा लिया जा रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस बॉर्डर पर बातचीत होगी. दोनों देशों का डेलिगेशन बातचीत के लिए बेलारूस पहुंच चुका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि रूस के साथ बातचीत का उसका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है.
रूस-यूक्रेन की मीटिंग करवाने के लिए मंच को तैयार किया जा चुका है. अब सिर्फ दोनों देशों के डेलिगेशन का इंतजार है. बेलारूसी क्षेत्र में तैनात सभी विमान, हेलीकॉप्टर और मिसाइल यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा, बैठक और वापसी तक जमीन पर रहेंगे.