
Russia-Ukraine War: क्या पुतिन फिर दुनिया में फहराना चाहते हैं 'लाल झंडा ', जानिये चीन से क्या है खास कनेक्शन
ABP News
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में ये चीख पुकार रुस के हमले की वजह से है, जिसे रोकने के लिए प्रतिबंध सबसे कारगर रास्ता है, लेकिन चीन लगातार इस रास्ता का ब्रेकर बन रहा है.
Russia-Ukraine War Update: रूस के टैंक पर जिस लाल झंडे को आज यूक्रेन की सड़कों पर देखा गया, वो सिर्फ पुतिन के USSR वाले सपने का प्रतीक नहीं है, बल्कि ये झंडा दुनिया की कूटनीति में तेजी से बदलते समीकरणों का भी संकेत दे रहा है. यूक्रेन पर हमले के बाद जहां सारी दुनिया रूस के खिलाफ प्रतिबंधों का ऐलान कर रही है, कुछ देश बीच बचाव में जुटे हैं, तो वहीं चीन जंग के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा रहा है, रुस के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए चीन ने प्रतिबंधों का भी विरोध किया है. जाहिर है रूस और चीन एक डोर में बंध रहे है और ये डोर है वो लाल झंडा, जिसे रूस के टैंक और यूक्रेन की सड़कों पर देखा गया.
यूक्रेन में दाखिल होते रूस के टैंकों पर लहराता झंडा रूस का नहीं बल्कि उस USSR का है, जो कभी दुनिया में कम्यूनिज्म का किंग था, दूसरी ओऱ है चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी का झंडा, ये दोनों ही झंडे समान हैं. एक तरफ पुतिन कम्यूनिस्ट USSR का ख्वाब देख रहे है तो दूसरी ओर चीन भी इस ख्वाब से जुड़ा हुआ है और ये नजदीकी एक दिन में नहीं आई, दोनों 2014 से एक दूसरे की ओर कदम बढ़ाना शुरु कर चुके थे.