Russia Ukraine War: कौन और कहां का है वो भारतीय छात्र जिसकी यूक्रेन में गोलीबारी में गई जान
ABP News
खारकीव में गोलीबारी के दौरान छात्र की मौत हुई. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. मंत्रालय छात्र के परिवार के संपर्क में है.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. खारकीव में गोलीबारी के दौरान छात्र की मौत हुई. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. मंत्रालय छात्र के परिवार के संपर्क में है. मृतक का नाम नवीन शेखरप्पा है. वह 21 साल का था. छात्र कर्नाटक के हावेरी के चालागेरी का रहने वाला था. नवीन की मौत रेस्क्यू के दौरान हुए हमले में हुई.
विदेश मंत्रालय ने छात्र की मौत पर दुख जताया है. बता दें कि खारकीव में अब भी कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. इसके अलावा यूक्रेन के लवीव में भी भारतीय छात्र हैं. ये इलाका पोलैंड की सीमा से सटा हुआ है. ज्यादातर लोग यहां से सुरक्षित तरीके से बाहर जाना चाहता है.