
Russia-Ukraine War: 'ऑपरेशन गंगा' के तहत तीसरी उड़ान दिल्ली के लिए रवाना, बुडापेस्ट से 240 भारतीय लौट रहे स्वदेश
ABP News
Russia-Ukraine War: शनिवार को विदेश मंत्री ने कहा था कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन से निकालकर रोमानिया के रास्ते से एयर इंडिया का विमान 219 भारतीयों को लेकर शनिवार शाम मुंबई में पहुंच चुका है.
Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. युद्ध के तीसरे दिन भी लगातार हमले होते रहे. एक तरफ जहां इस युद्ध से डरे यूक्रेन के लोग अपने पड़ोसी देशों में शरण ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भारत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने की पूरी कोशिश कर रहा है. शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने इस मिशन का नाम ऑपरेशन गंगा रखा है.
शनिवार को विदेश मंत्री ने कहा था कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन से निकालकर रोमानिया के रास्ते से एयर इंडिया का विमान 219 भारतीयों को लेकर शनिवार शाम मुंबई में पहुंच चुका है. यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दूसरी फ्लाइट भी रविवार तड़के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतर चुकी है. वहीं अब मिली जानकारी के अनुसार बुडापेस्ट (हंगरी) से 240 भारतीय नागरिकों को लेकर ऑपरेशन गंगा के तहत तीसरी फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हुई है.