Russia Ukraine War: इन हथियारों के दम पर रूस का सामना कर रहा यूक्रेन, NATO चीफ ने दी ये जानकारी
ABP News
जंग जब शुरू हुई तो माना जा रहा था कि यूक्रेन रूस के सामने नहीं टिक पाएगा, लेकिन अमेरिका सहित यूरोप के कई अन्य देशों से मिल रहे सहयोग के दम पर जेलेंस्की का ये देश रूस को कड़ी टक्कर दे रहा है.
रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी को शुरू हुई जंग को आज सोमवार को 5 दिन हो गए हैं. जंग जब शुरू हुई तो माना जा रहा था कि यूक्रेन रूस के सामने नहीं टिक पाएगा, लेकिन अमेरिका सहित यूरोप के कई अन्य देशों से मिल रहे सहयोग के दम पर जेलेंस्की का ये देश रूस को कड़ी टक्कर दे रहा है. न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, नाटो के सदस्य देश यूक्रेन को हथियार दे रहे हैं.
नाटो चीफ Jens Stoltenberg ने कहा कि नाटो देश यूक्रेन को एयर डिफेंस मिसाइल और एंटी टैंक हथियार दे रहे हैं. Jens Stoltenberg ने कहा कि उन्होंने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत भी की.