Russia Ukraine War: आक्रामक होता जा रहा है रूस, न्यूक्लियर दस्ते ने शुरू किया युद्धाभ्यास
ABP News
रूसी मीडिया के मुताबिक, न्यूक्लियर ट्रायड ने तैयारी शुरू कर दी है. रूस के रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इसकी जानकारी भी दे दी है.
यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस आक्रामक होता जा रहा है. वह परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है. रूस के न्यूक्लियर दस्ते ने युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. ये जानकारी रूस की मीडिया के हवाले से सामने आई है. रूसी मीडिया के मुताबिक, न्यूक्लियर ट्रायड ने तैयारी शुरू कर दी है. रूस के रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इसकी जानकारी भी दे दी है.
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज पांचवां दिन है. दोनों देशों के बीच युद्ध 24 फरवरी को शुरू हुआ था. पांच दिनों से जारी जंग के बीच आज बेलारूस बॉर्डर पर रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत हो रही है. बातचीत से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस से मांग की थी कि वह सीजफायर का एलान करे. इससे पहले पुतिन ने रविवार को Nuclear Deterrent Force को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया था.