![Russia Ukraine War: अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- रूस के रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने की आशंका ‘वास्तविक खतरा’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/57c9bab36868490169780221226950f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Russia Ukraine War: अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- रूस के रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने की आशंका ‘वास्तविक खतरा’
ABP News
Russia Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यूरोप की चार दिन की यात्रा पर जा रहे हैं. वह ब्रसेल्स में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के आपात शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूरोप की चार दिवसीय यात्रा के लिए व्हाइट हाउस से रवाना हो गए हैं, जहां वह यूक्रेन में रूसी हमले पर चर्चा करने के लिए प्रमुख सहयोगियों के साथ मुलाकात करेंगे. बाइडन ने बुधवार को रवाना होने के बाद कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन युद्ध में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकने की आशंका एक ‘‘वास्तविक खतरा’’ है. उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर गुरुवार को नेताओं से बातचीत करेंगे.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यूक्रेन में रूस रासायनिक या परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. बाइडेन का पहला पड़ाव ब्रसेल्स है, जहां वह उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के आपात शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.