Russia Ukraine War: अमेरिका ने बेलारूस में बंद किया दूतावास, अपने राजयनिकों को रूस छोड़ने के दिए निर्देश
ABP News
रूस और यूक्रेन के बीच जंग का पांचवां दिन है. दोनों देशों के बीच युद्ध 24 फरवरी को शुरू हुआ था. पांच दिनों से जारी जंग के बीच बेलारूस बॉर्डर पर रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत हो रही है.
रूस और यूक्रेन से भीषण युद्ध के बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. अमेरिका ने बेलारूस की राजधानी स्थित अपना दूतावास बंद कर दिया है. इसके अलावा अपने राजनयिकों और अन्य गैर-आपातकालीन कर्मचारियों को रूस छोड़ने का निर्देश जारी किया है. बीते दिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपने न्यूक्लियर डिटरेंस फोर्सेस को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश जारी किया था, जिससे दुनियाभर के देशों की चिताएं बढ़ गई हैं. यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस आक्रामक होता जा रहा है. वह परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है. रूस के न्यूक्लियर दस्ते ने युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. ये जानकारी रूस की मीडिया के हवाले से सामने आई है. रूसी मीडिया के मुताबिक न्यूक्लियर ट्रायड ने तैयारी शुरू कर दी है. रूस के रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इसकी जानकारी भी दे दी है.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग का पांचवां दिन है. दोनों देशों के बीच युद्ध 24 फरवरी को शुरू हुआ था. पांच दिनों से जारी जंग के बीच सोमवार को बेलारूस बॉर्डर पर रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत हो रही है. बातचीत से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस से मांग की थी कि वह सीजफायर का एलान करे. साथ ही उन्होंने कहा कि रूसी सैनिक अपनी जान बचाएं और वापस जाएं. ज़ेलेंस्की ने यूरोपियन यूनियन (ईयू) से कहा कि यूक्रेन को तत्काल प्रभाव से ईयू की सदस्यता दी जाए.