
Russia-Ukraine News: यूक्रेन पर केमिकल अटैक कर सकता है रूस, अमेरिका ने दी चेतावनी
ABP News
अमेरिका ने यूक्रेन में रूसी केमिकल अटैक को लेकर चेतावनी दी है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूस, यूक्रेन में रासायनिक या जैविक हथियार हमले की योजना बना सकता है और 'हम सभी को सतर्क रहना चाहिए'.
अमेरिका ने यूक्रेन में रूसी केमिकल अटैक को लेकर चेतावनी दी है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूस, यूक्रेन में रासायनिक या जैविक हथियार हमले की योजना बना सकता है और "हम सभी को सतर्क रहना चाहिए". प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि अमेरिका के जैविक हथियार प्रयोगशालाओं और यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के विकास के बारे में रूस के दावे बेतुके है. यह झूठे दावे रूस की आगे पूर्व नियोजित और अकारण हमलों को सही ठहराने की "स्पष्ट चाल" है. जेन साकी ने कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन में संभावित रूसी रासायनिक हमले की चेतावनी दी है.
यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका के शीर्ष सांसदों में बनी सहमतिअमेरिकी कांग्रेस के सदस्य बुधवार को एक द्विदलीय प्रस्ताव के मसौदे पर सहमत हुए, जिसमें यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगियों की मदद के लिए 13.6 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है. सांसदों ने महामारी से निपटने के लिए घोषित 15 खरब डॉलर के बजट के बाकी हिस्से के रूप में संघीय एजेंसियों को अरबों डॉलर की अतिरिक्त मदद देने पर भी सहमति जताई.