Russia Ukraine Crisis: रशियन आर्मी का दावा- रूसी क्षेत्र में घुस आए 5 यूक्रेनी, ‘तोड़फोड़ करने वालों’ को मार गिराया
ABP News
Russia Ukraine Crisis: इससे पहले रविवार को रूस ने यूक्रेन की उत्तरी सीमाओं के पास सैन्य अभ्यास बढ़ा दिया था. उसने यूक्रेन की उत्तरी सीमा से लगे बेलारूस में करीब 30,000 सैनिकों की तैनाती की है.
Russia Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन के बीच विवाद गहराता जा रहा है. सोमवार को रूसी सेना ने कहा कि उसने यूक्रेन से रूसी क्षेत्र में आए 5 'तोड़फोड़ करने वालों' को मार गिराया है. इससे पहले रविवार को रूस ने यूक्रेन की उत्तरी सीमाओं के पास सैन्य अभ्यास बढ़ा दिया था. उसने यूक्रेन की उत्तरी सीमा से लगे बेलारूस में करीब 30,000 सैनिकों की तैनाती की है. साथ ही यूक्रेन की सीमाओं पर 1,50,000 सैनिकों, युद्धक विमानों और अन्य साजो-सामान की तैनाती कर रखी है. कीव की आबादी करीब 30 लाख है.
बाइडेन और पुतिन की बैठक पर संशय बरकरार वहीं क्रेमलिन (Kremlin) ने सोमवार को कहा कि रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच एक शिखर सम्मेलन आयोजित करना जल्दबाजी होगी. इससे पहले पेरिस (Paris) ने यूक्रेन (Ukraine) पर तनाव को शांत करने के लिए एक बैठक की संभावना की घोषणा की थी. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव (Dmitry Peskov) ने कहा, "किसी भी तरह के शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए किसी विशेष योजना के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. " उन्होंने कहा कि बैठक के लिए कोई "ठोस योजना" नहीं रखी गई थी