Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में एक महीने के युद्ध के दौरान कितने रूसी सैनिकों की हुई मौत? NATO ने बताया
ABP News
Russia-Ukraine Crisis: नाटो सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रूसी सैनिकों के मारे जाने संबंधी अनुमान यूक्रेनी अधिकारियों से प्राप्त सूचना और स्वतंत्र सूत्रों से एकत्रित खुफिया जानकारी पर आधारित है.
Russia-Ukraine Crisis: उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का अनुमान है कि यूक्रेन में एक महीने के युद्ध के दौरान 7,000 से 15,000 रूसी सैनिक मारे गये हैं. नाटो सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि रूसी सैनिकों के मारे जाने संबंधी अनुमान यूक्रेनी अधिकारियों से प्राप्त सूचना और स्वतंत्र सूत्रों से एकत्रित खुफिया जानकारी पर आधारित है. बता दें रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की थी. हालांकि, इसके चार सप्ताह पूरे होने के बाद भी रूस ने हताहत हुए अपने सैनिकों की संख्या नहीं बताई है.
इससे पहले नाटो प्रमुख जेंस स्टोलटेनबर्ग ने बुधवार को चीन पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि चीन खुले तौर पर झूठ बोलकर रूस को राजनीतिक समर्थन दे रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नाटो सहयोगी परमाणु, रासायनिक खतरों से बचाव के लिए यूक्रेन को 'अतिरिक्त समर्थन' देने पर सहमत होने के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि नाटो पूर्वी सदस्यों के लिए चार नए 'युद्ध समूह' तैनात करेगा.