Russia Ukraine Crisis: मिसाइल हमले और धमाकों के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र, फ्लाइट्स रद्द, माता-पिता ने मोदी सरकार से लगाई गुहार
ABP News
Russia Ukraine Crisis: समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक जेलेंस्की ने बताया लड़ाई के पहले दिन 137 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और इस लड़ाई में वैश्विक समुदाय ने उनको अकेले छोड़ दिया है.
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में हालात काफी चनाव पूर्ण हो चुके हैं. यहां लगातार दो दिनों से रूसी सेना द्वारा किए गए हमले में बहुत सारे लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस के हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं.
वहीं राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश के खिलाफ लगातार रूसी आक्रमण दिखाता है कि पश्चिम द्वारा मास्को पर लगाए गए प्रतिबंध पर्याप्त नहीं थे. बता दें कि कल ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से हमले के आदेश के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई जगहों पर रूसी सेना द्वारा जोरदार मिसाइल हमले जारी हैं. ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने प्रेस से बात करते हुये कहा कि रूस के साथ युद्ध में वैश्विक समुदाय ने उनके देश को अकेला छोड़ दिया है.