Russia-Ukraine Crisis: गोलीबारी और विस्फोटों से दहला कीव, यूक्रेन की राजधानी के दो बड़े हिस्सों पर रूस का कब्जा
ABP News
Russia Ukraine Crisis: रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर शुक्रवार को हमला शुरू दिया. इन हमलों से सरकारी इमारतों के निकट गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें गूंज रही थीं.
Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच बीते दो दिनों से युद्ध चल रहा है, आज इस युद्ध का तीसरा दिन है. दोनों देशों के बीच बनी इस स्थिति ने ना सिर्फ पड़ोसी देशों बल्कि अन्य सभी देशों की चिंता बढ़ गई है. इस बीच एक राहत देने वाली खबर ये सामने आई है कि रूसी और यूक्रेनी सरकारों ने शुक्रवार को बातचीत के लिए एक खुलेपन का संकेत दिया.
रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर शुक्रवार को हमला शुरू दिया. इन हमलों से सरकारी इमारतों के निकट गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें गूंज रही थीं. रूस की इस कार्रवाई से यूरोप में व्यापक युद्ध की आशंका पैदा हो गई है वहीं उसे रोकने के लिए दुनियाभर में प्रयास भी शुरू हो गए हैं. युद्ध से सैकड़ों लोगों के हताहत होने की सूचनाओं के बीच कीव में इमारतों, पुलों और स्कूलों के सामने भी गोलीबारी और विस्फोटों की घटनाएं हुई हैं. इस बात के भी संकेत बढ़ रहे थे कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रहे हैं.