![Russia Ukraine Conflict: रूस के बाहर सेना का इस्तेमाल कर सकते हैं पुतिन, संसद ने दी मंजूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/13ab99b3315ac2ff31f6e61e2c1c9082_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Russia Ukraine Conflict: रूस के बाहर सेना का इस्तेमाल कर सकते हैं पुतिन, संसद ने दी मंजूरी
ABP News
Russia Ukraine Conflict: पुतिन के अनुरोध पर बुलाए गए फेडरेशन काउंसिल के एक अनिर्धारित सत्र के दौरान उप रक्षा मंत्री ने कहा, 'बातचीत रुक गई है. यूक्रेनी नेतृत्व ने हिंसा, रक्तपात का रास्ता अपनाया है.'
मॉस्को: रूसी संसद के ऊपरी सदन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin ) को देश के बाहर सेना के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. पुतिन ने इस संबंध में संसद के ऊपरी सदन को एक पत्र लिखा था।.
इससे पहले उप रक्षा मंत्री निकोले पंकोव (Nikolay Pankov) ने चैंबर के एक सत्र में कहा. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के उच्च सदन (Russia's upper house) से यूक्रेन (Ukraine) में अलगाववादियों (separatists) का समर्थन करने के लिए देश के बाहर सेना के इस्तेमाल को मंजूरी देने के लिए कहा है. पुतिन के अनुरोध पर बुलाए गए फेडरेशन काउंसिल के एक अनिर्धारित सत्र के दौरान उप रक्षा मंत्री ने कहा, "बातचीत रुक गई है. यूक्रेनी नेतृत्व ने हिंसा और रक्तपात का रास्ता अपनाया है."