
Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के मां-बाप को सता रही चिंता, पीएम से लगाई मदद की गुहार
ABP News
Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन में पढ़ाई करने गए इंदौर के छात्र के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है.
Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका को लेकर इंदौर से यूक्रेन पढ़ाई करने गए छात्रों के परिजन चिंतित हैं. ऐसे ही एक छात्र प्रणय राव के पिता अखिलेश राव और मां मीना राव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. इंदौर जिले के काफी स्टूडेंट्स यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं.
शासकीय कॉलेज में प्रोफेसर अखिलेश राव के 22 साल के बेटे प्रणय यूक्रेन की टेरनोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पिछले 5 साल से पढ़ाई कर रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंकाओं को देखते हुए प्रणय के पिता अखिलेश और मां मीना ने चिंता जताते हुए स्थानीय सांसद शंकर लालवानी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से सभी छात्रों को वन्दे भारत मिशन की तरत भारत सुरक्षित लाने का आग्रह किया है.