
Russia-Ukraine conflict: यूक्रेन में जारी तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, फ्लाइट्स को लेकर कही ये बात
ABP News
Indian Embassy Ukraine: भारतीय दूतावास ने भी एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया कि हम नजदीकी से हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
Indian nationals in Ukraine: यूक्रेन में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. भले ही रूस ने अपने कुछ सैनिकों को वापस बेस पर बुलाने का आदेश जारी किया है, लेकिन इसके बावजूद हालात अब तक सुधरे नहीं हैं. इसे देखते हुए अब भारतीय दूतावास ने भी एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया कि हम नजदीकी से हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
फ्लाइट्स की संख्या को बढ़ाने की कोशिशयूक्रेन में भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया है कि, हमें इस बात की जानकारी है कि, कई भारतीय छात्र यूक्रेन में हैं. साथ ही सभी के परिजन उनके लिए काफी चिंतित हैं. सभी लोग भारत के लिए फ्लाइट्स का इंतजार कर रहे हैं और इसे लेकर जानकारी चाहते हैं. इसके लिए तमाम एयरलाइंस और एविएशन अथॉरिटी से बात की जा रही है, कोशिश है कि यूक्रेन और भारत के बीच फ्लाइट्स की संख्या को बढ़ाया जाए.