Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन के विद्रोहियों ने हमले के डर के बीच सैन्य लामबंदी का दिया आदेश
ABP News
Ukraine Conflict: क्षेत्र में बढ़ती अस्थिरता को देखते हुये पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी नेता और रूस समर्थक डेनिस पुशिलिन ने सभी आम नागरिकों को रूस भेजने की बात कही थी.
Russia Ukraine Conflict: पूर्वी यूक्रेन में एक अलगाववादी नेता ने आक्रमण के बढ़ते डर के बीच पूर्ण सैन्य लामबंदी का आदेश दिया है. दोनेत्स्क क्षेत्र में रूस समर्थित अलगाववादी सरकार के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने शनिवार को एक बयान जारी कर पूर्ण सैन्य लामबंदी की घोषणा की और रिजर्व बल के सदस्यों से सैन्य भर्ती कार्यालय में आने का अनुरोध किया.
हाल के दिनों में क्षेत्र में यूक्रेन की सेना और रूस समर्थित विद्रोहियों के बीच हिंसा बढ़ने के बाद यह कदम उठाया गया है. इस हिंसा को लेकर पश्चिम देशों ने आशंका जतायी है कि मॉस्को इसकी आड़ में हमला कर सकता है. दोनेत्स्क और लुहांस्क में अलगाववादी प्राधिकारियों ने शुक्रवार को महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों को पड़ोसी रूस भेजने की घोषणा की थी.