Russia-Ukraine Conflict: युद्ध के हालातों के बीच भारत में रहने वाली यूक्रेन की महिला को परिवार की चिंता, बोलीं- रोजाना बढ़ रही टेंशन
AajTak
Ukraine Crisis: यूक्रेन में युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में भारत में रहने वाले लोगों को यूक्रेन में फंसे अपनों की चिंता सता रही है. अमरोहा के रहने वाले डॉक्टर चंद्रपाल ने यूक्रेन की महिला वोरोनोवा की शादी की थी. वह 2007 में इंडिया आ गईं. वोरोनोवा यूक्रेन में अपनी मां के लिए चिंतित हैं.
यूक्रेन-रूस विवाद (Ukraine-Russia Dispute) अब गहराने लगा है. हमले (Attack) की आशंका के बीच आज शनिवार को यूक्रेन (Ukraine ) सरकार ने अपनी सेना एकत्र करने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के परिजन यहां अपने मुल्क में परेशान हो रहे हैं. उनकी चिंता अब दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. यूक्रेन से आने वाली हर खबर उन्हें डरा रही है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.