Russia Ukraine conflict: युद्ध के खतरे के बीच यूक्रेन पर हुआ ‘साइबर अटैक’, विदेश मंत्रालय समेत कई सरकारी वेबसाइट्स पर पड़ा असर
ABP News
Russia Ukraine conflict: उप प्रधान मंत्री मायकेलो फेडोरोव (Mykailo Fyodorov ) ने कहा कि हमला दोपहर में शुरू हुआ और इसने कई बैंकों के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइटों को भी प्रभावित किया.
कीव: रूसी हमले के खतरे के बीच यूक्रेन के एक वरिष्ठ मंत्री ने बुधवार को कहा कि देश पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ है. सरकार और विदेश मंत्रालय की मुख्य वेबसाइट ऑपन नहीं हो रही थीं. उप प्रधान मंत्री मायकेलो फेडोरोव (Mykailo Fyodorov ) ने कहा कि हमला दोपहर में शुरू हुआ और इसने कई बैंकों के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइटों को भी प्रभावित किया.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक बुधवार को जब उसने यूक्रेन के मंत्रियों और विदेश मंत्रालय की आधिकारिक साइट खोलने की कोशिश की तो वो नहीं खुलीं. हालांकि यूक्रेन में अधिकांश मुख्य समाचार साइटें काम कर रही थीं, साथ ही बैंकों और मुख्य सार्वजनिक संस्थानों की भी.