Russia Ukraine Conflict: पुतिन का बड़ा बयान- यूक्रेन संघर्ष को हल करने में शांति योजना के लिए कोई संभावना नहीं
ABP News
Russia Ukraine Conflict: पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस-यूक्रेन तनाव चरम पर पहुंच गया है. रविवार को रूस ने यूक्रेन की उत्तरी सीमाओं के पास सैन्य अभ्यास बढ़ा दिया था.
Russia Ukraine Conflict: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने सोमवार को कहा कि उन्हें अब ऐसा नहीं लगता कि फ्रांस (France), जर्मनी (Germany) और कीव (Kyiv) की सहमति के साथ 2015 की एक महत्वपूर्ण योजना यूक्रेन के अलगाववादी संघर्ष को हल करने में सक्षम होगी.
पुतिन ने अपनी सुरक्षा परिषद को बताया, "हम समझते हैं कि 2015 मिन्स्क शांति समझौते (2015 Minsk peace accords)-बेलारूस की राजधानी में यूक्रेन की सेना और देश के पूर्व में मॉस्को समर्थक विद्रोहियों के बीच लड़ाई को समाप्त करने के लिए बनी सहमति- के कार्यान्वयन के लिए कोई संभावना नहीं है."
More Related News