Russia Ukraine conflict: दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़ा सुरक्षा संकट, संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में बोले यूक्रेन के विदेश मंत्री
ABP News
यूएन महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि दोनेत्स्क और लुहान्स्क जैसे क्षेत्रों की तथाकथित ‘आजादी’ को मान्यता देने का रूस का फैसला यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन है.
Russia Ukraine conflict: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) "यूक्रेन (Ukraine) के अस्थायी रूप से कब्जे वाले क्षेत्रों में स्थिति" पर चर्चा के लिए बैठक कर रही है. इस सत्र में बोलते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्री ने इसे "विश्व युद्ध 2 के बाद से यूरोप में सबसे बड़ा सुरक्षा संकट" बताया.
यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा,"हम वर्तमान में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे बड़े सुरक्षा संकट के बीच में हैं. यह संकट रूसी संघ द्वारा एकतरफा रूप से बनाया और बढ़ाया जा रहा है. यूक्रेन पर रूस के आरोप बेबुनियाद हैं."
More Related News