Russia Ukraine Conflict: गहराता संकट, पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने की तैयारी में पुतिन
ABP News
Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन की सेना ने शनिवार को हफ्तों में एक सैनिक की पहली मौत की सूचना दी थी और मॉस्को समर्थित विद्रोहियों पर तेजी से बढ़ते हमलों का आरोप लगाया था.
Russia Ukraine Conflict: रूस-यूक्रेन गतिरोध कम होता नजर नहीं आ रहा है. बढ़ते तनाव के बीच अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पूर्वी यूक्रेन (eastern Ukraine) में अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने पर विचार करने के लिए बैठक बुलाई है. पुतिन के इस कदम रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) और गहरा सकता है.
यूक्रेनी सेना दी थी एक सैनिक के मौत की सूचना बता दें यूक्रेन की सेना ने शनिवार को हफ्तों में एक सैनिक की पहली मौत की सूचना दी थी और मॉस्को समर्थित विद्रोहियों पर तेजी से बढ़ते हमलों का आरोप लगाया था. पूर्वी यूक्रेन के लिए संयुक्त सैन्य कमान ने कहा था कि रूसी सीमा के पास दो अलगाववादी क्षेत्रों में चल रहे संघर्ष क्षेत्र में एक सैनिक घातक छर्रे लगने से मारा गया. यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने कहा कि शुक्रवार को हमलों की एक लहर के दौरान उसके दो कर्मचारी घायल हो गए. दूसरी तरफ विद्रोही नेताओं ने यूक्रेनी सशस्त्र बलों पर अपने दो अलगाववादी क्षेत्रों को बलपूर्वक वापस लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया. हालांकि कीव ने इससे इनकार किया.